छात्रों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन किया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भोले महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर हंस करुणा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के साथ साथ आत्मविश्वास को बढ़ाना है। प्रतियोगिता में 387 स्कूलों के 8441 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस तरह की यह पहली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र रावत ने बताया कि मंगलवार को प्रथम चरण में एकेश्वर, पोखड़ा, बीरोंखाल ब्लाक के सभी स्कूलों में एक साथ तीन स्तरों पर प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर पर संकुल से 5 सर्वोत्तम, जूनियर स्तर पर हर स्कूल से 3 सर्वोत्तम, माध्यमिक स्तर पर हर स्कूल से 5 सर्वोत्तम छात्रों चयन किया गया। चयनित छात्र द्वितीय चरण में प्राथमिक स्तर के प्रत्येक न्याय पंचायत सर्वोत्तम 5, जूनियर स्तर के हर स्कूल के सर्वोत्तम 3, हर माध्यमिक स्कूलों के सर्वोत्तम 5 बच्चे ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ब्लाक स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हर छात्र को पठन-पाठन सामग्री से पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लाक में प्रतिभाग करने वाले तीनों स्तरो के सर्वोत्तम 10 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर बीरोंखाल के ब्लाक प्रमुख राजेश कंडारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखड़ा अमित चौहान, एकेश्वर बुशरा, बीरोंखाल वर्षा भारद्वाज आदि शामिल रहे।