निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बीए प्रथम वर्ष से लेकर एमए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विभाग प्रभारी डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को तात्कालिक रूप से गांधी विचारधारा एवं भारत, विषय पर निबंध लिखने को दिया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। विभाग के प्राध्यापक डॉ. जुनीष कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं के ज्ञान एवं तर्क शक्ति का आकलन संभव है। डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम तीन जजों के पैनल द्वारा तैयार किया जाएगा व परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।