श्रीनगर गढ़वाल : क्षेत्र पंचायत संदस्य कणोली मनोज लखेड़ा ने जीआईसी न्यूली में छात्र-छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई। इस दौरान उन्होंने छात्रों से अलग-अलग विषयों पर प्रश्न पूछे। सही जवाब देने वाले छात्रों को उन्होंने पुरस्कृत किया। लखेड़ा ने बताया कि छात्रों की बीच इस तरह की प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक महीने विद्यालय में इस तरह की प्रतियोगिताएं करा रहे हैं। उनकी इस पहल की विद्यालय के शिक्षकों ने सराहना की है। (एजेंसी)