क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुरूवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दीनदयाल जदली ग्राम प्रधान मेरुड़ा, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति मेरुड़ा ने विजेता छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
क्विज प्रतियोगिता हेतु विद्यालय के विद्यार्थियों की दो टीमें बनाई गई। क्विज प्रतियोगिता का संचालन कक्षा 5 की छात्रा पावनी ने किया। स्कोरर की भूमिका में प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने निभाई। बहुत ही महत्वपूर्ण पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 140 अंक प्राप्त करके खुशी जखमोला कक्षा 4, काजल जखमोला कक्षा 1, प्रियांशी कक्षा 2 की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुष घिल्डियाल कक्षा 4, अंकित धसमाना कक्षा 4, कार्तिक भारद्वाज कक्षा 1 की टीम ने 110 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि दीनदयाल जदली ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों के बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। अच्छी शिक्षा हमारे भविष्य का हमेशा के लिए निर्माण करती है। जितना अधिक ज्ञान हम प्राप्त करते हैं। हम जीवन में उतना ही अधिक विकसित होते हैं। स्वस्थ समाज व निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *