रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के सीनेट हॉल में स्वयं सहायता समूह कॉलिंदी फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस व विकसित भारत थीम पर रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, प्रो. राकेश ढोड़ी, क्रीड़ा सचिव वंदना, छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विकसित भारत की संकल्पना से छात्रों को अवगत कराया। प्रतियोगिता में मास्टरमाइंड स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, भगवती मेमोरियल, श्री गुरुरामराय, कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ. दिव्यांशु बहुगुणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लड़ने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर कुलदीप, जुनैद, ज्योति आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)