संस्कृत प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के संरक्षण व संवर्धन के लिए विभिन्न संस्कृत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी में प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधक राजेंद्र जुयाल, सुयश, मुकेश बिष्ट आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिताओं में ब्लाक के सभी स्कूल, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय रघुनाथ परिसर देवप्रयाग, नाहसैण आदि स्कूलों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के खंड संयोजक विष्वक्सेन, स्कूल के प्रधानाचार्य अनसुया प्रसाद, नवीन जुयाल ने बताया किसंस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए अकादमी का यह सराहनीय प्रयास है। इससे एक संस्कृतमय वातावरण तैयार होता है और छात्रों में संस्कृत के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होती है। आचार्य नवीन ममगांई ने बताया कि पूरा परिसर संस्कृतमय बना रहा। इस मौके पर कोमल, आरएस नेगी, सुमेर चंद्र, दिलीप कुमार, प्रभा शाह, रीना मुयाल, अनूप कुकरेती आदि मौजूद रहे।