विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीआर मार्डन स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी और कामर्स ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 500 बच्चों ने हिस्सा लेते हुए 160 मॉडल प्रस्तुत किए।
विज्ञान प्रदर्शनी व कामर्स ट्रेड फेयर का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य डीपी ममगांई ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने के लिए अच्छा माध्यम है जबकि कामर्स ट्रेड फेयर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को व्यापार की जानकारी के प्रति जागरूक किया जाता है। स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने वनों को आग से बचाने, बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने, एकाग्र रहने की कला, पानी की स्वच्छता जांच आदि विषयों पर शानदार मॉडल प्रस्तुत किए। कामर्स ट्रेड फेयर में हस्तनिर्मित साज-सज्जा संबंधी वस्तुएं प्रस्तुत की गई।