विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Spread the love

एसजीआरआर कोटद्वार में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल देवी रोड़ कोटद्वार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडलों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। इस मौके पर अतिथियों ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को विज्ञान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, जिससे देश का भविष्य विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में सुरक्षित हो। कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है।
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन एसजीआरआर ऐजुकेशन मिशन के कोटद्वार क्षेत्र के डायरेक्टर डी.एम. रतूड़ी, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी, प्राचार्य एसजीआरआर पैरामेडिकल के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल, एसजीआरआर नर्सिंग कालेज के प्राचार्य डा. राजकुमार एवं एसजीआरआर पब्लिक स्कूल कण्वघाटी के प्रधानाचार्य प्रवेश बडोला द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी ने बताया कि विज्ञान किस प्रकार हमारे जीवन, रहन-सहन, हमारी दैनिक गतिविधियों प्रभावित करता है। बताया कि किस प्रकार विज्ञान का सदुपयोग करके हम जीवन को सरल बना सकते हैं, वहीं विज्ञान का दुरूपयोग किस प्रकार मानव के लिये भयावह हो सकता है। अत: हमें विज्ञान के सदुपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। प्रदर्शनी में कला संकाय के विद्यार्थियों ने गढ़वाल की संस्कृति, ऐतिहासिक व भू-भाग का प्रदर्शन करने वाले मनमोहक मॉडल प्रदर्शित किये। वाणिज्य संकाय के छात्रों ने बैंकों की कार्य प्रणाली, आधुनिक शापिंग माल आदि मॉडल बनाकर अपनी सोच का परिचय दिया। विज्ञान संकाय छात्रों ने चन्द्रयान विक्रम लैण्डर, आदित्य एल-वन, हाइड्रोलिक ब्रिज, सिक्योरिटी आफ हाउस से इलेक्ट्रिक उपकरण, सोलर सिस्टम, वाटर हार्वोस्ंिटक, पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण ग्रीन एनर्जी वोल्केना आदि विषयों में माडल और चार्ट प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया। कनिष्ठ वर्ग के नन्हें वैज्ञानिकों ने वेस्ट मैंनेजमेंट, भूकम्प अलार्म, एनर्जी रिसोर्स, ड्रिप इरिगोशन सिस्टम जैसे प्रदर्शनों ने खबू सराहना बटोरी। प्राइमरी ग्रुप के नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा भी ज्वालामुखी, सौरमण्डल, फैमिली ट्री जैसे मॉडलों ने अभिभावकों का मन मोहा। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *