खेल में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लाक के पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में सोमवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 8 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्धारित 60 अंकों में से अधिकतम अंक प्राप्त करने के आधार पर बालक वर्ग के 8 से 9 आयु वर्ग में रा.आ .प्रा.वि. धरासू के आयुष ने प्रथम और रा.प्रा.वि. पिलखेरा के कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 9 से 10 आयु वर्ग में रा.प्रा.वि मरड़ा के सत्यम ने प्रथम और रोहन ने द्वितीय, 10 से 11 आयु वर्ग में पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के नैतिक ने प्रथम और मन्नत ने द्वितीय, 11 से 12 आयु वर्ग में पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के सावन ने प्रथम और नितेश ने द्वितीय, 12 से 13 आयु वर्ग में पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के करन ने प्रथम और कृष ने द्वितीय तथा 13 से 14 आयु वर्ग में पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के नमन ने प्रथम और अनूप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।