प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गुरुवार से राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में दो दिवसीय जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड योजना के तहत प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन जिले के 8 ब्लॉकों के स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
गुरुवार को जिला स्तरीय इन्सपायर अवार्ड का शुभारंभ विधायक राजकुमार पोरी ने किया। कहा कि इन्सपायर अवार्ड योजना से छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच पैदा हो रही है। साथ ही छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच भी मिल रहा है। प्रतियोगिता के जिला समंवयक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को पौड़ी, कोट, खिर्सू, पाबौ, पोखड़ा, जयहरीखाल, कल्जीखाल, एकेश्वर के 96 छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। जबकि सात ब्लाकों के प्रतिभागी शुक्रवार को अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रतियागिता में अव्वल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर प्रभारी मुख्यशिक्षाधिकारी नागेंद्र बत्र्वाल, लक्ष्मण सिंह, संग्राम सिंह, मनोज काला आदि शामिल रहे।