स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बिजनौर डाइसिस के विशप विसेंट निलाईपरमबिल ने किया। कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए अपना लक्ष्य तय करना चाहिए। विद्यार्थियों ने हिंदी, गढ़वाली कुमाऊंनी सहित अन्य गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए मेहंदी, ड्राइंग, एकल नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सिस्टर प्रदीपा ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है। इसके लिए छात्र-छात्राओं की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक जोस अलुक्कल, मीडिया प्रभारी ज्योति जोशी आदि शिक्षक मौजूद रहे।