जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सतपुली में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ द्वारीखाल प्रीति अरोड़ा, बीईओ एसएस नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा द्वारा किया गया। जिसमें दौड़ प्रतियोगिता के साथ, चित्रकला, संस्कृतिक कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्र प्रदर्शनी सहित अनेक कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर इंटर कॉलेज सतपुली, मॉर्डन पब्लिक स्कूल, ग्रीन पब्लिक स्कूल, हंस सनराइज चिल्ड्रन एकेडमी, विद्या मंदिर, सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल सहित अनेक स्कूलों ने शिरकत की। मंसार लोक संस्कृति कला दल द्वारा उत्तराखंडी संस्कृति को विभिन्न नाटक और लोक गीत तथा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में लीलाधर पांडे क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मतवार सिंह चौहान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, रत्नमणी भट्ट टीम मेंबर, हेमचंद केस्टवाल प्रधानाचार्य सहित अनेक स्कूलों के अध्यापक, क्षेत्रीय जनता, छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।