छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के औद्यानिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर एकत्रित कूड़े को नष्ट किया।
स्थापना दिवस का शुभारंभ राष्ट्रीय योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. पंकज बहुगुणा ने एनएसएस के कार्य, लक्ष्य के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. बीपी नौटियाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि समाज को नई दिशा देने में एनएसएस के स्वयं सेवियों की भूमिका हमेशा ही अग्रणी रही है। इस दौरान महाविद्यालय के विभिनन मार्गों पर व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकार सभी को स्वच्छता की इस मुहिम से जुड़ने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर ई. तेजस भोसले सहायक कुल सचिव, डा. केसी सिंह, हिमांशु जोशी, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि सहित सौ छात्र-छात्राएं शामिल रहे।