विद्यार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हेड हेरिटेज एकडेमी के बच्चों ने श्री सिद्धबली मंदिर के समीप खोह नदी में स्वच्छता अभियान चलाया।
विद्यालय के निदेशक कर्नल (सेनि) कुंवर अजय सिंह, कर्नल (सेनि) एसपी वर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। कहा कि हमें स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों ने करीब एक किलोमीटर के दायरे में नदी में मौजूद कचरे को हटाया। स्वच्छता अभियान के बाद बच्चों की टोली मंदिर परिसर में पहुंची, जहां मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी की ओर से बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान के महत्व व इससे हो रहे फायदों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने भविष्य में भी स्वच्छता अभियान चलाए जाने की शपथ ली। इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक भी मौजूद रहे।