जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर विद्यार्थियों ने रोष व्यक्त किया है। छात्रों की समस्या को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया।
मंगलवार को महाविद्यालय के गेट पर बैठे विद्यार्थियों ने महाविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के खिलाफ धरना दिया। कहा कि विश्वविद्यालय के माध्यम से जारी परीक्षा परिणाम में छात्रों को कम अंक प्रदान किए गए है। छात्र पुर्नमूल्यांकन की मांग कर रहे है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। कहा कि छात्रों ने मेहनत कर पढ़ाई की है। छात्रों को पढ़ाई के अनुकूल परीक्षा परिणाम की उम्मीद थी। उन्होंने विश्विविद्यालय प्रशासन पर छात्रों की कापी जांचने में घोर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। कहा कि जब तक अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए पुर्नमूल्यांकन की व्यवस्था नहीं हो जाती तब उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर आयुष, रिषभ, अंकुर, मनीष, प्राची, अंजली मौजूद रहे।