छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट को किया बंद, कामकाज ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि द्वारा तीनों परिसरों में छात्र संघ चुनाव न कराए जाने के निर्णय से छात्र संगठनों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को एकजुट हुए छात्र संगठनों ने कार्यालय समय से पहले ही विवि के मुख्य गेट पर बैठकर प्रशासनिक भवन के अंदर आवाजाही रोक दी। जिसके कारण कर्मचारी कार्यालयों में नहीं जा सके। इससे विवि में पूरी तहर से कामकाज ठप रहा। जिससे बाहर से विवि में जरूरी काम से आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बिड़ला परिसर में एबीवीपी, जय हो ग्रुप, आर्यन, आइसा आदि छात्रसंगठनों से जुड़े छात्र और छात्र संघ पदाधिकारी छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। शुक्रवार को समस्त छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए कुलपति सचिवालय गेट के सम्मुख पहुंचकर विवि प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव को लेकर साकरात्मक फैसला नहीं लेता है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष अंकित रावत, उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी, एबीवीपी के संदीप राणा, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुजीत गैरोला, पूर्व महासचिव देवकांत देवराड़ी, राम प्रकाश, जय हो छात्र संगठन के आयुष मियां ने कहा कि गढ़वाल विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव न कराकर छात्रों की आवाज को दबाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा इसे किसी भी हाल में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने जल्द से छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है। इस मौके पर छात्र संघ के पदाधिकारियों ने संविधान दिवस के अवसर पर छात्रों को संविधान प्रस्तावना की शपथ भी दिलाई। इस मौके छात्र नेता ऋषभ रावत, सम्राट, अमन पंत आदि मौजूद रहे।