छात्रों ने रोका काबीना मंत्री का काफिला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली: अपनी विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित महाविद्यालय सतपुली के छात्रों ने शनिवार को सतपुली बाजार में काबीना मंत्री सतपाल महाराज का काफिला रोका। इस दौरान सतपाल महाराज ने छात्रों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
छात्रों ने सतपाल महाराज को बताया कि सतपुली में संचालित हो रहे विद्यालय को खैरासैण में संचालित करने से दूरस्त क्षेत्र के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। इससे उनका अधिकांश समय आवाजाही में ही बर्बाद हो जाएगा। विद्यार्थियों ने कन्य विद्यालय सतपुली में कम विद्यार्थियों की संख्या को दोते हुए उसे इंटर कालेज सतपुली में संयोजित करने की मांग की है। कहा कि इसके बार कन्य विद्यालय के भवन में महाविद्यालय का संचालन किया जा सकता है। इस मौके पर छात्र नेता विशाल लखेड़ा, शुभम रावत, गौरव गौड़ आदि मौजूद रहे।