छात्र भविष्य के अनुसंधान की संभावनाओं के प्रतीक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा अन्वेषण-2025 का सफल आयोजन किया गया। गढ़वाल विवि के चौरास स्थित अकादमिक गतिविधि केंद्र में हुए कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक विषयों से जुड़े प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। आयोजित प्रतियोगिता में 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जीके जोशी ने अन्वेषण कार्यक्रम के उद्देश्यों और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आरएस फत्र्याल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गढ़वाल विवि के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा ऑस्ट्रेलिया की प्रो. एमेरिटा, प्रो. रीना घिल्डियाल ने कहा कि छात्र भविष्य के अनुसंधान की संभावनाओं के प्रतीक हैं। कहा कि विद्यार्थियों द्वारा चुने गए विषय विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उभरती हुई तकनीकों से संबंधित और अत्यंत प्रासंगिक थे। कार्यक्रम में गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी गुसांई ने कहा कि इस वर्ष के प्रतिभागी अगले वर्ष के प्रतिभागियों के प्रेरक दूत बनेंगे। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में विविध विषयों की प्रतियोगिता में मूल विज्ञान विषय में शिखा स्याल, अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी में राज वर्मा, स्वास्थ्य विज्ञान एवं संबद्ध क्षेत्र में मीनाक्षी सराफ, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी में अमित कुमार महतो, अंतर्विषयी अनुसंधान में ऋषु विजेता रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रुकमणी द्वारा किया गया। मौखिक प्रस्तुति सत्रों का संयोजन डॉ. बबीता राणा, डॉ. हिमशिखा, डॉ. वरुण बर्थवाल ने किया। समापन सत्र का संचालन डॉ. घनश्याम ठाकुर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राम साहू ने किया। अन्वेषण 2025 का समापन उत्साह और सफलता के साथ हुआ। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के सामूहिक प्रयास, समर्पण और सहयोग को जाता है। इस अवसर ने पुन: यह सिद्ध किया कि एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में नवाचार, सृजनात्मकता एवं अनुसंधान उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *