किताब की पढ़ाई के साथ कंप्यूटर का भी बेहतर ज्ञान लें विद्यार्थी : ऋतु

Spread the love

विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विद्यालयों को वितरित किए 21 कंप्यूटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि विद्यार्थियों को किताबी पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर का भी ज्ञान अर्जित करना चाहिए। वर्तमान समय में कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालयों को 21 कंप्यूटर वितरित किए।
नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में सामाजिक संस्था आधारशिला संस्थान व बैंक आफ इंडिया की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार, जयदेवपुर, सिगड्डी, जनता इंटर कालेज कालागढ़, सरस्वती विद्या मंदिर कालागढ़, राजकीय इंटर कालेज बड़खेत, राजकीय इंटर कालेज सिद्धपुर ढौंटियाल, जनता इंटर कालेज खदरासी, राउमावि कुमाल्डी, प्राथमिक विद्यालय कुमाल्डी, प्रावि बडखेत, प्रावि गौंछेणा, प्रावि कोटडी को कंप्यूटर वितरित किए। विस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान अवश्य लेना चाहिए। कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में यह एक ऐसा यंत्र है, जिसके भीतर अपार क्षमताएं मौजूद हैं। बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक ललित मोहन पुष्पवान ने कहा कि बैंक सीएसआर फंड से निरंतर अपने सेवित क्षेत्र में जनहित के कार्यों में योगदान देता है। उनकी यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल ने कहा कि आज छात्र व युवा वर्ग को नई तकनीक से जुड़ना बेहद जरूरी है। संस्था ‘आधारशिला’ के अध्यक्ष नरेश घिल्डियाल ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राकेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, गजेंद्र मोहन धस्माना, मुकेश रावत, संजय ध्यानी, यजुवेंद्र सिंह रावत, राम रतन सिंह नेगी, अशोक कुमार चौहान, दीपक नेगी, दीपक जखमोला, सुधा बडोनी, महेंद्र जदली, कुलदीप बलूनी, विष्णुपाल सिंह रावत, दीपक जदली, सतीश देवरानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. पदमेश बुडाकोटी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *