जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जगमोहन डांगी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
सोमवार को आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजिक एवं पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक सज्जन सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पूर्व सैनिक सज्जन सिंह नेगी ने स्वामी विवेकानंद जयंती की जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को बहुत प्रेरित किया और कहा कि अपने लक्ष्य को जब तक प्राप्त न कर लो तब तक रुको मत। कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि आज के युवाओं के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण है। अपने समय को पहचानों क्योंकि गया हुआ समय कभी वापस नहीं आता, इसलिए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय को खराब नहीं करना चाहिए। पीएलवी भगवती प्रसाद शैलवाल ने छात्रों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.बी श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीति शर्मा, पीएलवी भगवती प्रसाद शैलवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक राजीव कनौजिया, डॉ. शोभा रावत, सुमित बिजल्वाणन, डॉ. दयाधर सेमवाल, दमयंती देवी, मुकेश, नंदकिशोर आदि मौजूद थे।