तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने निकाली आक्रोश रैली
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सीयूईटी के माध्यम से होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने, रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाने व पीजी कक्षाओं में 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज दिए जाने की मांग को लेकर जय हो छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने श्रीनगर में आक्रोश रैली निकाली। विवि गेट से नगर के मुख्य मार्गों पर रैली के दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन एवं शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी की।
रैली के दौरान गोला पार्क में आयोजित सभा में जय हो संगठन के जिलाध्यक्ष आयुष मिंया ने कहा कि सीयूईटी से उत्तराखंड के छात्रों के हित प्रभावित हो रहे हैं। कहा सीयूईटी के परीक्षा केंद्र अन्य राज्यों में होने से पहाड़ का छात्र इतनी दूर प्रवेश परीक्षा देने नहीं जा सका। जिसके कारण उनके समक्ष विवि में प्रवेश का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने छात्र हित को देखते हुए सीयूईटी रद्द करने या उत्तराखंड के छात्रों को प्रवेश में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। मौके पर छात्र नेता विरेंद्र बिष्ट, कैवल्य जखमोला, सुधांशु थपलियाल, पुनीत अग्रवाल, समीर आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)