जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। नवीन शैक्षणिक सत्र में विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों को सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं देते हुए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला व पार्षद नीरूबाला खंतवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय में प्रवेश करने वाले पांच छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में मौजूद समस्त छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर उन्हें नए सत्र की शुभकामनाएं दी है। पार्षद नीरूबाला खंतवाल ने छात्रों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बगैर परिश्रम के परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना संभव नहीं है। कहा कि छात्रों के परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने से ही विद्यालय में पठन-पाठन के स्तर का पता चलता है। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आने का आग्रह किया है। कहा कि विद्यालय में नियमित आने वाले छात्र कभी भी परीक्षाओं में असफल नहीं हो सकते है।