भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आईक्यूएसी की ओर से भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जहरीखाल के छात्रों को मधुमक्खी पालन के गुर सिखाए गए। इस दौरान छात्रों को मधुमक्खी पालन से आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया गया।
गुरुवार को महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. सुनीता नेगी ने मौन पालन के अंतर्गत मधुमक्खी की विभिन्न प्रजाती, मधुमक्खी का जीवन चक्र, शहद के गुण एवम मधुमक्खी पालन की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि छात्र मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। महविद्यालय की प्राचार्य ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि हमें अपने लक्ष्य निर्धारित कर उसे जाने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए। इस मौके पर डॉ.मो. शहजाद, एसपी मधवाल, डॉ संजय मदान, डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ वीके सैनी, डॉ वरूण कुमार, डॉ श्रद्धा भारती, डॉ विनिता , डॉ पंकज टमटा, डॉ गुंजन आर्य , डॉ पवनिका चंदोला आदि मौजूद रहे।