जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बलूनी पब्लिक स्कूल, तल्ला मोटाढाक की छात्राओं ने गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर, कौड़िया कैंप में तैनात फौजी भाइयों को राखी बांधी।
विद्यालय की छात्राएं एवं अध्यापिकाएं सैनिकों के सम्मान में उन्हें राखी बांधने रेजीमेंट सेंटर पहुंची, जहां उन्होंने अपने हाथों से राखियां बांधकर सैनिकों को मिठाई खिलाई और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कामना की। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति गीत और आत्मीय शब्दों के माध्यम से सैनिकों के प्रति अपना प्रेम व आभार प्रकट किया। वहीं सैनिकों ने भी छात्राओं को उपहार देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय की निदेशिका अभिलाषा भारद्वाज सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।