विद्यार्थियों को बताया मतदान का महत्व
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें अवश्य मतदान करना चाहिए।
महाविद्यालय के रूसा हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्या जानकी पंवार ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रित देश है। लोकतंत्र में मतदान एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। मुख्य वक्ता सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमेश चंद्र पांथरी ने कहा कि जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है, उन्हें अपना नाम मतदान सूची में अवश्य दर्ज करवाना चाहिए। इस प्रक्रिया से ही युवा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकते हें। निर्वाचन कार्यालय में कार्मिक सौरभ रावत ने विद्यार्थियों को फार्म 6 की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. अजीत सिंह, कमल किशोर शर्मा, भुवन चंद, करन पाल, प्रवेश रावत, डा. पूनम गैरोला, डा. विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।