विद्यार्थियों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में विश्व तंबाकू दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. मनोज उप्रेती ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि तंबाकू का सेवन मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे घातक है। कार्यक्रम अधिकारी डा. भारती ने कहा कि तंबाकू से प्रतिवर्ष होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कहा कि आमजन को तंबाकू के प्रति जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष विश्व तंबाकू दिवस भी मनाया जाता है। डा. अनूप सिंह ने कहा कि आज युवा तंबाकू के विज्ञापन को ग्लैमर से जोड़कर देखते हुए। लेकिन, हकीकत यह है कि वह सब एक दिखावा होता है। कार्यशाला में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने तंबाकू से दूर रहकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. विपिन पंवार, डा. महेश चंद्र आर्य, प्रशान्त, लक्ष्मी जोशी, डा. मनोज किशोर नौटियाल, डा. विपिन कुमार तिवारी, डा. सुनील सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, विश्व तंबाकू दिवस पर सतपुली महाविद्यालय में भी कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य राकेश इष्टवाल ने विद्यार्थियों को तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर एंटी ड्रग समिति के सदस्य डा.हरिकृषण सेमवार, शूरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।