जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शनिवार को देवी रोड स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवायी गई। प्रधानाचार्य डी.पी जोशी ने छात्र-छात्राओं को अपने घर के आसपास एवं विद्यालय को स्वच्छ बनाये रखने एवं गंदगी से होने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक किया।
इस मौके पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डी.पी जोशी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने छात्रों से अपने घरों में सफाई करने सहित आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि सफाई रखने से बीमारी के कीड़े नहीं पनपते और हम ताजा महसूस करते हैं। इसलिए हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। संवाद कार्यक्रम में छात्र महफूज अहमद, सिद्धार्थ और अंशिका ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर विद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।