छात्रों ने ली बेटी बचाओ की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय पाबौ में बेटी बचाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पीसीपीएनडीटी अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ की शपथ ली। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डा. तनुजा रावत ने छात्रों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एवं लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है। इस मौके पर प्रो. सत्यप्रकाश शर्मा, डा. सुनीता चौहान, डा. मुकेश शाह, डा. सौरभ सिंह, डा. धनेंद्र सिंह, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।