छात्र-छात्राओं ने ली मतदान की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) टीम जनपद में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में ’‘‘मतदान जागरूकता कार्यक्रम”’ के तहत महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को डॉ. अंजिता पाण्डेय, प्रभारी नोडल अधिकारी (स्वीप) ने मतदान जागरूकता की जानकारी दी। इसके साथ ही डॉ. एमपी विश्वकर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अनीता बिष्ट, डॉ. पूजा रानी, डॉ. रजनी रौथाण, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. सुनीता असवाल, डॉ. नियति, डॉ. नीलांजना राजपूत, डॉ. जयहरि श्रीवास्तव, राकेश बुटोला, दीपेन्द्र आदि उपस्थित रहे।