विद्यार्थियों ने निकाली अमृत कलश यात्रा, ली पंच प्रण की प्रतिज्ञा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अमृत कलश यात्रा निकालकर पंच प्रण प्रतिज्ञा ली। इस दौरान विद्यार्थियों ने देश हित में कार्य करने का भी संकल्प लिया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वयं सेवियों ने अमृत कलश यात्रा निकाली। शिक्षकों ने कहा कि भारत सरकार ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण प्रतिज्ञा की संकल्पना की है, जिसमें विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने, गुलामी की मानसिकता से मुक्त रहने, देश के समृद्ध विरासत पर गौरवान्वित होते हुए इसके उत्थान के लिए सदैव तैयार रहने, देश की एकता और एकजुटता के लिए सदा प्रयास करने एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करने ये पांच संकल्प निहित है। देश के अमर बलिदानियों की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलश में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचाई जाएगी, जिससे नेशनल वॉर मेमोरियल के समीप अमृत वाटिका बनाई जाएगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार के द्वारा विद्यार्थियों को देश के प्रति अपनी भागीदारी व कर्तव्यों को निभाने के लिए उत्साहित किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता चौहान ने सभी को पंच प्रण प्रतिज्ञा दिलाई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशनी असवाल, डॉ. संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।