विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से भी हर घर तिरंगा विषय पर जन चेतना रैली का आयोजन किया गया।
रैली महाविद्यालय से राजकीय इंटर कालेज किशनपुर तक बैंड बाजे के साथ निकाली गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने सभी लोगों से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र ध्वज को अपने घरों पर फहराने की अपील की। रैली में छात्र-छात्राओं ने आजादी का पर्व है…, तिरंगा घर-घर है, अमृत महोत्सव मनाना है, तिरंगा हर घर लगाना है…, हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा.., जैसे ओजस्वी नारे लगाकर आसपास के लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रेरित किया।