हिन्दू नववर्ष पर छात्रों ने निकाली शोभायात्रा
श्रीनगर गढ़वाल : श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय श्रीनगर के छात्रों ने हिन्दू नववर्ष के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकालते हुए आमजन को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही चैत्र नवरात्र के पहले दिन विद्यालय परिवार द्वारा मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने बताया कि आज के दिन चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ने हूणों पर विजय प्राप्त कर अखंड भारत का निर्माण किया था। कहा कि किसी भी कार्य को प्रारम्भ करने के लिये यह शुभ मुहूर्त होता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक हरीश अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी, सुनील प्रसाद, गिरीश चंद्र डिमरी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)