मेरी माटी मेरा देश के तहत विद्यार्थियों ने निकाली रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर के विद्यार्थियों ने रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों को पंच प्रण की शपथ भी दिलवाई गई।
शनिवार को विद्यालय परिसर से दुर्गापुरी उमवरावनगर व शिवराजपुर क्षेत्र में रैली निकाली गई। रैली के दौरान विद्याथी अपने-अपने क्षेत्र से मिट्टी एकत्रित कर उसे कलश में लेकर चल रहे थे। रैली अभियान के दौरान सभी विद्यार्थी उत्तराखंड की परंपरागत वस्त्रों को पहनकर चल रहे थे। इससे पूर्व प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने विद्यार्थियों को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण की शपथ दिलवाई। कहा कि हम सभी को एकजुट होकर देश हित में कार्य करना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए उन्हें अभी से देश की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने देश के वीर सैनिकों के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। कहा कि देश की रक्षा के लिए दिए गए वीर सैनिकों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को मेरी माटी मेरा अभियान के बारे में भी बताया।