श्रीनगर में छात्रों ने हर घर तिरंगा यात्रा निकाली
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विवि चौरास परिसर में तिरंगा रैली निकाली गई। डॉ. ब्रिजेश गांगिल के संयोजन में रैली छात्रावास से होते हुए योगा विभाग से पर्यावरण विभाग, वाणिज्य, पुरातत्व, खेल मैदान से होते हुए इंजीनियरिंग विभाग से वापस स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह तक निकली गई। इस दौरान छात्रों ने क्षेत्र आस-पास के लोगों को तिरंगा फहराने के लिए जाग्रत किया। तिरंगा रैली में गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी, कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार आदि मौजूद थे। (एजेंसी)