विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न विद्यालयों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने आमजन से अपने घरों तिरंगा अवश्य लहराने की अपील की।
पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई और अन्य छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के सेवित ग्राम रणस्वा में तिरंगा पदयात्रा निकालकर घर-घर जाकर तिरंगा झण्डों को फहराया। तिरंगा पदयात्रा का शुभारंभ भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्यराज सिंह नेगी की ओर से किया गया था। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा लहराने के लिए विद्यार्थियों की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर इस मौके पर ग्राम प्रधान पूनम राणा, सुनीता देवी, अनीता देवी, राजेश्वरी देवी, कमला देवी, नंदी देवी, सरिता देवी, बच्ची देवी, अमित नेगी, गिरीश सिंह, हर्षपाल रावत, मातवर सिंह, वेदप्रकाश खंतवाल, ताजबर सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज कोटद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मदरलैंड अकादमी की छात्रा प्रतीक्षा ने प्रथम, बाल भारती की छात्रा अवनि काला ने द्वितीय व शांति बल्लभ मोमोरियल इंटर कॉलेज की के छात्र अयन सैफई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में नव युग पब्लिक स्कूल, बाल भारती, मदरलैंड पब्लिक स्कूल, गुरु रामराय, महर्षि विद्या मंदिर सहित अन्य विद्यालयों ने प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सीपी रौतेला, डॉ.चंद्र मोहन बड़थ्वाल, कालिका प्रसाद बौठियाल, एसपी कुकरेती, बीएस रावत आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन कमलेश रावत ने किया ।