छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कलेज के शिक्षकों, छात्रों समेत एनएसएस और एनसीसी स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इससे पूर्व स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्रों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सोमवार को कलेज परिसर से रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान छात्रों ने जगह-जगह लोगों को एकत्र कर मतदान की उपयोगिता के बारे में बताकर उनके साथ सेल्फी ली। साथ ही अपने और देश को बेहतर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। जागरूकता रैली कटोराताल, पक्काकोट, कानूनगोयान लाहोरियान खालसा डक्टर लाइन, मुख्य बाजार होते हुए विद्यालय पहुंची। यहां मेजर मुनीषकांत शर्मा, रोशन लाल वर्मा, महेश चंद्र आर्य, विजय पाल सिंह चौहान, स्वीप नोडल अधिकारी मुकेश मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा, रणधीर सिंह,पंकज अग्रवाल, कपिल भारद्वाज, रमेश कुमार पांडेय, कौशलेश गुप्ता, मनोज विश्नोई, पंकज तिवारी, शुभम लोहनी समेत शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।