छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
पिथौरागढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी में प्राचार्य प्रो़ हितेश कुमार जोशी के निर्देशन में छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली महाविद्यालय से होते हुए बाजार स्टेशन तक निकाली। इस दौरान लोगों को अनिवार्य रुप से मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की गई। इस अवसर पर ड़ प्रदीप मंडल, ड़ रिफाकत अली, ड़ हेमंती, ड़ राजेन्द्र सिंह, ड़ राहुल पांडेय, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी चंद्र प्रकाश आर्या, ड़ पीके निश्छल, ड ़रवि जोशी, ड़ भिगीरथी राणा आदि मौजूद रहे।