छात्रों ने ली नशा न करने की प्रतिज्ञा
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमाडी में नशा उन्मूलन को लेकर बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की पहल नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव नशा मुक्त आसपास का वातावरण के विषय पर चर्चा की गई। गढ़वाल मंडलिया नशा उन्मूलन के प्रभारी अखिलेश चंद्र चमोला ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि की संस्कृति को बचाना है तो नशे पर पूर्ण रूप से रोक लगानी होगी। नशा एक बीमारी है इसे भगाना हम सब की जिम्मेदारी है। कहा कि आज का युवा अपनी मूलभूत शक्ति को न पहचान कर मादक पदार्थों की ओर जिस तरह से आकर्षित हो रहे हैं वह चिंतन का विषय है। हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है हम उनके सम्मुख अपने आदर्श रखें। नोडल अधिकारी अखिलेश चंद्र चमोला ने बच्चों के साथ संवाद भी स्थापित किया। साथ ही उन्हें जीवन में कभी नशा न करने की भी प्रतिज्ञा दिलाई। इस मौके पर सहायक अध्यापिका चारु स्मृति डंगवाल, हरेंद्र कुमार सहित आदि मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन हरेंद्र कुमार ने किया। (एजेंसी)