जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर पदमपुर मोटाढांक में गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, महेश चंद्र पांडेय, मोहन लाल ममगांई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए उन्हें पूरी मेहनत से बेहतर जीवन पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम में कक्षा 11 के सौरभ भारद्वाज, अक्षित, स्वयं, मयंक रावत, अक्षिता, तीया, कक्षा नौ से वैभवी, श्रेया, मानव डबराल, कक्षा आठ से हेमंत, सुहाना, शिवम नेगी, कक्षा सात से सोनिया, मानवी पंत, अनुज, कक्षा प्रथम से सृष्टि सेमवाल, समीक्षा रावत, कृष्ण प्रकाश, प्री-प्राइमरी से नमन, प्रिया, जूनियर से हेमंत, सौरभ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने का भी संकल्प लिया। साथ ही और अधिक मेहनत से स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने की बात कही।