यूक्रेन में फंसे छात्रों को नि:शुल्क वापस लाया जाएरू राजेश रस्तोगी
हरिद्वार। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञापन पत्र प्रेषित कर यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड सहित देश भर के छात्रों को मानवता के आधार पर निशुल्क भारत वापस लाए जाने की मांग की है। ज्ञापन पत्र की प्रति कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के राज्य प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, केंद्रीय गृह मंत्री, विदेश मंत्री सहित उत्तराखंड के मुख्य सचिव एवम राज्य पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गयी है। ज्ञापन में राजेश रस्तोगी ने कहा है कि यूक्रेन के हालत बेहद नाजुक हैं। तनावपूर्ण हालात के चलते यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड सहित देश भर के छात्र वापस भारत लौटना चाहते हैं। छात्रों को वापस लाने के लिए जो फ्लाईट भेजी जा रही हैं। वे छात्रों से काफी अधिक किराया वसूल रही हैं। लेकिन छात्रों के पास इतना पैसा नहीं होने के कारण उनकी वापसी टल रही है। इसलिए मानवता के आधार पर यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को नि:शुल्क वापस लाया जाए। इसके लिए सरकार को एयर इंडिया को निर्देश देने चाहिए।