रुद्रप्रयाग()। राजकीय महाविद्यालय जखोली में छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होंगे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ माधुरी एवं निर्वाचन अधिकारी डा.कपिल ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राजकीय महाविद्यालय जखोली में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को सम्पन्न किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री,23 सितंबर को नामांकन दाखिल,24 सितंबर को नाम वापसी व वैध नामों की सूची प्रकाशित, 25 सितंबर को आमसभा व 27 सितंबर को मतदान व उसी दिन अपराह्न दो बजे परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं छात्र संघ चुनाव प्रभारी डा. राजेन्द्र ने कहा ने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्र संघ चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना आज 22 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री होगी। इसके बाद 23 सितंबर को उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन वापसी की प्रक्रिया 24 सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। उसी दिन अपराह्न 12:30 से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और वैध प्रत्याशियों की सूची अपराह्न 3 बजे प्रकाशित की जाएगी। चुनाव की मुख्य प्रक्रिया के अंतर्गत 27 सितंबर को मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। मतदान समाप्त होते ही अपराह्न 2 बजे से मतगणना शुरू होगी। परिणाम उसी दिन मतगणना पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे। परिणाम घोषणा के तुरंत बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य के.सी. दुदपुडी ने सभी छात्र-छात्राओं से शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपंन कराने का अपील की।