परीक्षा परिणाम जारी न होने से छात्र परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के एक छात्र का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से वह प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भी नहीं भर पा रहा है और उसका भविष्य अंधकार में है। छात्र ने बताया कि वह पौड़ी परिसर से लेकर श्रीनगर परिसर तक की दौड़ा लगा चुका है, लेकिन उसकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
पौड़ी परिसर के छात्र अजय मोहन ने बताया कि उसने साल 2021 में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर में भौतिक विज्ञान में सैशनल में बैक परीक्षा दी थी। बताया कि यह बैक परीक्षा सैशनल की असाइमैंट द्वारा ली गई थी। यह परीक्षा समय पर दे दी गई थी लेकिन अभी तक परीक्ष परिणाम जारी नहीं हो पाया है। उसका कहना है कि विभाग को सूचित करने के बाद भी पौड़ी परिसर व श्रीनगर विश्वविद्यालय द्वारा कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। जिससे वह प्रतियोगी परीक्षाओं के फार्म भी नहीं भर पा रहे है। उन्होंने जल्द ही उनका रिजल्ट जारी करने की मांग की है।