छात्रावासों की छतों से पानी टपकने से छात्र परेशान
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर स्थित त्रिशूल और चौखंबा छात्रावास में छतों से पानी टपकने के कारण छात्रों को हो रही समस्या के समाधान के लिए जय हो संगठन के कार्यकर्ता कुलसचिव से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावास जर्जर स्थिति में होने से छतों से पानी टपक रहा है। जिससे कमरों में पानी आ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए कुलसचिव से मिलने गए छात्र नेता वीरेंद्र बिष्ट, पुनीत अग्रवाल, राहुल परिहार, सौरभ, अक्षांश ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण दोनों छात्रावासों में छात्रों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कुलसचिव से तत्काल समस्या के समाधान की मांग की। कहा यदि उनकी मांग पर शीघ्र अमल नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। छात्र नेता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि कुलसचिव डा. धीरज शर्मा ने छात्रावासों का स्थलीय निरीक्षण किए जाने का आश्वासन दिया है। (एजेंसी)