विद्यार्थी समझदारी से करें इंटरनेट का उपयोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जनपद पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की ओर से राजकीय इंटर कालेज मटियाली में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को साइबर क्राइम,यातायात नियम, मानव तस्करी व नशे सहित अन्य अपराधों पर जानकारी दी गई।
टीम के सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आपको बार-बार फोन कर या मैसेज कर परेशान करता है तो टौल फ्री नंबर 112 पर काल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें। सब इंस्पेक्टर सूरत शर्मा ने नशे पर जानकारी देते हुए कहा कि नशा अपराध की पहली सीढ़ी है। इसलिए हम सबको इससे बचकर रहना चाहिए और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कहा कि किसी भी अजनान व्यक्ति के साथ अपनी बैंक खाता संबधी जानकारी साझा न करें। प्रधानाचार्य राम सुमेर सिंह ने छात्रों को जानकारी देने पर टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।