छात्रों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में सीयूईटी को लेकर छात्रों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सीयूईटी रद्द न करने पर छात्रों ने आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने गढ़वाल विवि से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा करवाये जाने की मांग की है। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि की कुलपति को भेजे ज्ञापन में इंडियन स्टूडेंस वॉइस छात्र संगठन के अध्यक्ष सौरभ चंद्र सानू ने कहा कि विगत दो वर्षों से एनटीए के द्वारा करवाई जा रही सीयूईटी परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कहा कि सीयूईटी को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी अधिसूचना जारी न करके विद्यार्थियों को असमंजस्य की स्थिति में डाल दिया है। विवि प्रशासन सीयूईटी को लेकर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं ले पाया है। कहा कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं, जिस वजह से छात्राओं पर मानसिक दबाव भी बढ़ रहा है। कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन दिन के भीतर आधिकारिक नोटिफिकेशन निकाल कर सीयूईटी परीक्षा रद करने की जानकारी नहीं देता है तो छात्र-छात्राएं आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। (एजेंसी)