छात्रों को देश सेवा के लिए किया प्रेरित
भारतीय वायु सेना ने जनपद में चलाया प्रेरक अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीय वायुसेना की ओर से वायु सेवा में भर्ती के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए करियर-काउंसिलिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वायुसेना की टीम ने राइंका क्यार्क (पौड़ी), राइका देहलचोरी (कोट), राइका श्रीनगर (खिूर्स) के छात्र-छात्राओं में देशभक्ति का जज्बा भरकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क में सार्जेंट दीपक केसरी और सार्जेंट संजय कुंडू द्वारा छात्र-छात्राओं को वायुसेना में सेवा देने के लिए प्रेरित किया। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया और इससे जुड़ी शंकाओं को दूर किया गया। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर लिखित परीक्षा, शाररिक परीक्षा, मेडिकल की तैयारी, भर्ती प्रक्रिया के बाद चार साल की सेवा करने पर आगे की संभावनाओं के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। भारतीय वायु सेना की टीम पौड़ी और निकटवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न राजकीय इण्टर कॉलेजो और सरकारी पोलटेक्निक संस्थानों में 30 अप्रैल से 04 मई तक वायु सेना प्रेरक अभियान चलायेगी। टीम अग्निवीर कैडर भर्ती और ऑफिसर कैडर भर्ती आवश्यक प्रक्रियाओं जैसे कि शैक्षणिक योग्यताएं, शारीरिक मापदण्ड, चिकित्सा परिक्षण और परीक्षाऐं कितनें चरणों में होती है इन सभी का विधिवत रूप से कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को जानकारी देगी। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आये अधिकारी, कर्मचारी व विद्यालयों के प्रधानाचार्य/शिक्षक उपस्थित रहे।