जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार: वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अंरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित किया गया था।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार के प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने किया। कहा कि हमें समाज के हित में अपना योगदान देना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। तत्पश्चात एसएन नौटियाल, गब्बर सिंह रावत, एनके शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, एसपी थपलियाल, कालिका प्रसाद नैथानी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अमित डोबरियाल, बाबी कुमार, अक्षिता गौड़, राखी, ज्योत्सना, रागिनी अग्रवाल को नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अजयपाल सिंह रावत, पीएल खंतवाल, रिपुदमन सिंह बिष्ट, महेंद्र कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।