महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को मिला स्मृति सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. जीवानन्द कलावती जोशी चेरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में किया गया। जिसमे महाविद्यालय के पूर्व छात्र स्व. अतुल जोशी की स्मृति में महाविद्यालय के चारों संकायों में सर्वोच्च अंक लाने वाली छ : छात्राओं को अतुल जोशी प्रतिभा / स्मृति सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। समान स्वरूप पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान राशि भेंट की गई।
सम्मानित होने वालों में निशा कला, अंजुम अंसारी वाणिज्य, कृतिका डबराल व अंजली नेगी बीएड, प्रतिका बलूनी विज्ञान, देवेन्द्री खंतवाल बॉयोटेक शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर ढौंडियाल ‘अरुण’ ने व संचालन सचिव चंद्रप्रकाश नैथानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जानकी पंवार, प्राचार्या, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान होने से छात्र-छात्राओ में ऊर्जा का संचार होता है उन्होंने ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ट्रस्ट गत बारह वर्षों से हमारे महाविद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित करते आ रहा है। इस अवसर पर आद्य शंकराचार्य भारती देवी एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित मूक-बधिर संस्थान झण्डीचौड के संस्थापक कमलेश कुमार को 21000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. नंदकशिोर ढौंडियाल ‘अरुण’ ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने चाहिए। चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, ट्रस्टी समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य’ सर्वोदयी पुरूष’, सत्यप्रकाश थपलियाल, कै. पीएल खंतवाल (सेनि), अरुण कुमार, जनार्दन बुडाकोटी आदि ने संबोधित किया। सभा में सुदीप बौंठियाल, चक्रधर कंडवाल, शूरबीर खेतवाल, रिपुदमन बिष्ट, प्रकाश कोठारी, प्रवेश नवानी, शिव प्रसाद कुकरेती, धीरजधर बछुवाण, मीना बछुवाण, डॉ. संजीव कुमार आदि मौजूद थे ।