अव्वल अंक पाने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान विद्यालय ने अव्वल अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। नवीं कक्षा के छात्र अंशू रावत सर्वाधिक 81 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय के टॉपर बने।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने शैक्षिक सत्र 2023-24 की गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित करते हुए बताया कि सभी कक्षाओं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। परीक्षा उत्तीर्ण करके अगली कक्षाओं में प्रोन्नत होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अंकपत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कापियाँ प्रदान करके उन्हें सम्मानित किया गया। छठवीं कक्षा में जीविका ने प्रथम, पीयूष कुमार ने द्वितीय और आयुष रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में कनिष्का कैंथोला प्रथम, शिव सिंह रमोला द्वितीय और यश चौहान तृतीय, जबकि आठवीं कक्षा में संजना प्रथम, अर्चना चौहान द्वितीय और नमन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। नवीं कक्षा में अंशू रावत ने प्रथम, आकाश रावत ने द्वितीय और रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्यारहवीं कक्षा के मानविकी वर्ग में मनीषा प्रथम, इन्द्रा द्वितीय और कोमल तृतीय तथा वैज्ञानिक वर्ग में अनुज नेगी प्रथम, सानिया द्वितीय और राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, शिक्षक प्रमोद कुमार रमोला, प्रकाश चन्द्र कैंथोला, प्रमोद रावत तथा नीरज रमोला ने अव्वल स्थान प्राप्त करने वालों को कापियाँ प्रदान करके सम्मानित किया।
98.8 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी का गृह परीक्षा परिणाम जारी हुआ। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 98.8 प्रतिशत रहा। शोबेन्द्र जोशी ने विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर गणित शिक्षक राजीव शर्मा, वीरेंद्र रावत, दीवान रावत, संजय ध्यानी, सतीश चन्द्र, सुनील खंतवाल, गजपाल रावत, सुधा शर्मा, कल्पेश्वरी बलोधी, वेदप्रकाश धस्माना, स्मिता नेगी आदि उपस्थित रहे।