प्रशिक्षण में छात्र सीखेगें क्रिकेट के गुरू
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर विकासखंड के ग्राम सभा रानीहाट जगत विहार खेल मैदान में तीन दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जनवरी से शुरू होगा। जिसमें प्रशिक्षक के तौर पर पूर्व रणजी चैम्पियन उत्तर प्रदेश से खेलने वाली एवं उप जिला क्रीड़ाधिकारी ऋतु जैन, जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह, मंगतराम मठियाल सहित तमाम प्रशिक्षक छात्र-छात्राओं को क्रिकेट खेल की बारीकियां सिखायेंगे। कार्यक्रम आयोजक एंव सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गौड़ ने बताया कि शनिवार 7 से 9 जनवरी तक छात्र-छात्राओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने इच्छुक छात्र-छात्राओं को सुबह 10.30 बजे राणीहाट के जगत विहार खेल मैदान पहुंचने की अपील की है। (एजेंसी)